रतलाम। रतलाम जिला पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा विभिन्न विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यक्तिगत संपर्क करके दिनांक 13 जनवरी से 25 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ के लिए थैला थाली का संग्रहण किया जा रहा है, जिससे प्रयागराज में होने वाले इस महाकुंभ को हरित कुंभ बनाया जा सके । इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ जैन सोशल ग्रुप संस्कार अन्य कई संगठनों द्वारा इस महाकुंभ में अपना योगदान देकर इसे सफल बनाया जा रहा है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर संयोजक प्रीतेश गादिया ने बताया कि लगभग 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का आवागमन इस महाकुंभ में होगा जिसमें डिस्पोजल व कचरा अधिक ना हो प्रतिबंधित हो उसे हेतु स्थानीय राज्य शासन व केंद्र शासन भी डिस्पोजल मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं उसमें यह एक थेला एक थाली अभियान इस तीर्थ को डिस्पोजल मुक्त कर हरित कुंभ बनाने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर जिला संयोजक दीक्षांत शर्मा, नगर सहसंयोजक नवीन पाल, वैभव राजा, सौरभ मूणत, सौरभ छाजेड़, सौरभ नाहर, विनीत पीपाड़ा, अंकित जैन, राहुल रितेश मंडोत, अंकित गोरेचा आदि कई लोग उपस्थित थे साथी श्री गादिया ने यह भी बताया कि संपूर्ण भारत में यह अभियान चल रहा है। जिसमें अनेक को कार्य करता नगर नगर ग्राम ग्राम घूम के इस अभियान को सफल बनाने के साथ आमजन में कुंभ के प्रति हरित कुंभ की जागरूकता का प्रयास भी कर रहे हैं।