एम्यूजमेंट पार्क से मिलेगी रतलाम को नई पहचान कहा देर आये दुरस्त आये – मंत्री चेतन्य काश्यप

  • नगर निगम द्वारा संचालित पहला एम्यूजमेंट पार्क (मनोरंजन पार्क) शहर की जनता को समर्पित- महापौर प्रहलाद पटेल
  • नगर निगम द्वारा संचालित संभाग के पहले एम्यूजमेंट पार्क का लोकार्पण संपन्न

रतलाम । अमृत सागर उद्यान काफी चर्चित उद्यान है, नागरिकों विशेषकर बच्चों के लिये इसे ओर अधिक अत्याधुनिक बनाये जाने के लिये पीपीपी मोड में एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण किया गया है जो रतलाम को नई पहचान दिलायेगा।
उक्त उद्गार मंत्री चेतन्य काश्यप ने अमृत सागर उद्यान में एम्यूजमेंट पार्क के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पिछली परिषद में एम्यूजमेंट पार्क योजना बनी थी किन्तु किसी कारणवश यह कार्य नहीं हो पाया था वर्तमान निगम परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर तेजी से कार्य करते हुए रतलाम नगर को यह सौगात दी है जो प्रशंसनीय है देर आये दुरस्त आये। रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा एक्शन मोड में आने की प्रशंसा करते हुए मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि इसी तरह वे कार्य करते रहेंगे तो निश्चित् ही रतलाम नगर स्वच्छता में नम्बर 1 बनेगा।
मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि महापौर प्रहलाद पटेल व उनकी परिषद आने वाले ढाई साल में ओर अधिक मेहनत कर रतलाम नगर का विकास कर वर्तमान निगम परिषद का ऐतिहासिक कार्यकाल बनायेंगे। अमृत सागर रतलाम नगर की प्राचीन धरोहर है इस धरोहर को सहेजना हम सबका दायित्व है इसी दायित्व के चलते हमने इसका जीर्णोद्धार किया है अब यह क्षेत्र श्री कालिका माता क्षेत्र के बाद रमणीक व मनोरंजन का केन्द्र बनेगा।
महापौर प्रहलाद पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से किये जाने वाले कार्य निश्चित् सफल होते है। हमने नवीन परिषद गठन होने पर रतलाम के नागरिकों को एम्यूजमेंट पार्क की सौगात देने का दृढ़ संकल्प लिया था जो आज पुरा हो चुका हैं। इस पार्क में अब बच्चों के लिये बुलेट ट्रेन चलेगी साथ ही विभिन्न प्रकार के झूले उपलब्ध होंगे। वर्तमान निगम परिषद नगर के नागरिकों को नित नई सौगात दे रही है, अगले क्रम में गंगासागर क्षेत्र में रीजनल पार्क, श्री कालिका माता लोक जैसी सौगात मिलेगी।
उन्होने नागरिकों से कहा कि रतलाम नगर के विकास हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम का स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर 1 बनाने हेतु अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे का पृथक्कीकरण कर नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बड़े शहरो के एम्यूजमेंट पार्क की इन्ट्री फीस 100 रूपये होती है रतलाम के इस पार्क में इन्ट्री फीस 10 रूपये होगी वह भी दोपहर 3 बजे से। प्रातः उद्यान में स्वास्थ्य लाभ लेने आने वाले नागरिकों के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जायेगी। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि एम्यूजमेंट पार्क की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी हमारा सौभाग्य है कि आज हम इस पार्क का लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने का प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा ने कहा कि मंत्री चेतन्य काश्यप व महापौर प्रहलाद पटेल के अथक प्रयासों से अमृत सागर क्षेत्र का पुराना वैभव पुनः लौट आया है। एम्यूजमेंट पार्क सौगात मिलने से बच्चे स्क्रीन व रील की दुनिया से बाहर निकलकर भौतिक दुनिया में लौटेंगे।
अक्षय पालीवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए एम्यूजमेंट पार्क की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों एवं बड़ो की सुविधा के दृष्टिगत एम्यूजमेंट पार्क विकसित किया गया है आने वाले समय में इसे ओर अधिक विकसित किया जायेगा।
प्रारंभ में मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, मनोहर पोरवाल, बलवंत भाटी, प्रवीण सोनी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, हेमन्त राहौरी, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य दिलीप गांधी, श्रीमती अनिता कटारा, धर्मेन्द्र व्यास, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद हितेश कामरेड, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, शक्तिसिंह राठौर, श्रीमती शबाना, श्रीमती आयुषी पालीवाल , श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती प्रीति कसेरा, पूर्व महापौर परिषद पवन सोमानी, पूर्व पार्षद सुशील सिलावट, सतीश भारतीय, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र चौहान, संजय कसेरा आदि ने फीता काटकर एम्यूजमेंट पार्क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *