रतलाम 16 दिसम्बर 2024। जनजातिय कार्य विभाग अन्तर्गत म.प्र. शासन की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से जिले में 4563 अजा-जजा वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित किए गए हैं। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि के रुप में 6 करोड 12 लाख 32 हजार से अधिक राशि का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मंशानुसार विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को समय सीमा में छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है।
सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग श्रीमती रंजनासिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन में सुगमता के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आवेदन म.प्र. शासन के एम.पी. टास पोर्टल के माध्यम से किए जाते हैं।