जावरा (निप्र) । अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई में बड़ावदा जावरा के समाजसेवी निलेश सुराणा को
युवक महासंघ का प्रदेश मंत्री बनाया गया है। यह नियुक्ति युवक महासंघ के इंटरनेशनल चेयरमैन, सुनील सिंघी की सहमति से हुई है । नीलेश सुराणा को यह दायित्व महासंघ के प्रति निष्ठा, सेवाभाव, कार्य करने की शानदार कार्यकुशलता एवं अन्य सामाजिक सेवा को देखते हुए दिए गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि निलेश सुराना अपनी सक्रियता से एवं कार्य करने की शानदार कुशलता से मध्यप्रदेश युवक महासंघ को उत्तरोत्तर ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अपनी पुनः महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अपनी नियुक्ति पर निलेश सुराना ने कहा कि वे अपने ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष अनील दसेड़ा एवं युवक महासंघ की प्रदेश एवं राष्ट्रीय टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर संघ के कार्यों में अपना संपूर्ण सहयोग देंगे।