रतलाम। रविवार को अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब रतलाम “प्राइम” द्वारा कड़कड़ाती ठंड में बचाव के लिए निवेदिता आश्रम ग्रह जो की शक्ति नगर में एनजीओ के माध्यम से संचालित है वहां की बालिकाओं के लिए ऊनी वस्त्र भेंट किए गए। उक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी रोटे. हिरेंद्र कुमार परमार ने देते हुए बताया कि युवा उत्थान समिति एवं राज्य सरकार के सहयोग से चलाए जा रहे इस ग्रह में 6 से 18 वर्ष की बालिकाओं को आश्रय दिया जाता है एवं उन्हें उनके परिवार से मिलने में मदद प्रदान की जाती है , साथ ही अपने वह अपने पैरों पर खड़े हो सके इसलिए उन्हें कई कोर्स भी कराए जाते हैं। संस्थान में आश्रय प्राप्त कर रही बालिकाओं को ठंड से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष कीर्ति मेघना बड़जात्या, सचिव गौतम सपना मूणत, प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष कटारिया, के साथ ही पूर्व अध्यक्ष सौरभ नाहर, कार्यकारिणी सदस्य विनीत पीपाड़ा, डॉ रौनक जैन,अंकित जैन , गौरव ऐरन, राशेष राठौर , दीपांशु व्यास , सुनील मोतियानी , वर्षा हीरेंद्र परमार , निकिता व्यास , नीतिका ऐरन , रुचिका यशपाल गहलोत आदि उपस्थित रहे।