नीमच ( विजय बाफना)। परम पूज्य जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. की जन्मस्थली नीमच सिटी में मनासा रोड़ पर फिल्टर को के सामने शनिवार को श्री जैन दिवाकर द्वार का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
नगर के प्रतिष्ठित शेरसिंह, बहादुर सिंह चौधरी परिवार की ओर से निर्मित होने वाले श्री जैन दिवाकर द्वार के भूमिपूजन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, छात्रावास समिति अध्यक्ष डॉ. लाल बहादुरसिंह चौधरी, दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील लाला बम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सिद्धराज सिंघवी वरिष्ठ समाजसेवी
संतोष चौपड़ा, छात्रावास समिति के सचिव भारतसिंह कोचेटा, छावनी श्री संघ अध्यक्ष जयंतीलाल पितलिया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दारासिंह यादव, पार्षद राकेश किलोरिया, मुकेश पोरवाल आदि मंचासीन थे। कार्यकम का प्रारंभ व समापन चौथमलजी म.सा. के जयकारों के साथ हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दिवाकर द्वार के लाभार्थी शेरसिंह चौधरी का अतिथिगणों व समाजजनों द्वारा मोतियों की माला पहनाकर बहुमान किया गया। दिवाकर महिला संगठन समिति महिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता जारोली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अतिथिगणों का स्वागत समाजजनों ने किया। स्वागत भाषण श्री सिंघवी ने दिया व चौथमलजी म. सा. के नाम से देशभर में संचालित विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी सुनील (लाला) बम ने दी।
विधायक श्री परिहार व नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने चौथमलजी म. सा. को जन्म स्थली नीमच सिटी में जैन दिवाकर द्वार के निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि चौथमलजी महाराज त्याग, अहिंसा व बलिदान के प्रणेता थे। उनके नाम से बने इस द्वार से सभी को त्याग, अहिंसा व बलिदान की प्रेरणा मिलती रहेगी और नीमच का नाम दिवाकर जी की नगरी के नाम से पहचाना जाने लगेगा।
कार्यक्रम को संतोष चौपड़ा ने भी संबोधित किया। अंत में चौथमलजी म. सा. व जैन दिवाकर के जयकारे के साथ अतिथिगणों ने जैन दिवाकर द्वार का विधिवत भूमिपूजन किया। कार्यक्रम का संचालन नीमच सिटी श्रावक संघ सचिव विजय बाफना ने किया।