रतलाम । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में 06 दिवसीय भाषण, निबंध, पोस्टर, लोक नृत्य एकल/समूह, लोकगीत एकल/समूह, सामान्य ज्ञान, विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी के आतिथ्य में माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया । कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुशीला आर्य ने बताया कि अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय समापन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विनोद करमचंदानी द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरक उद्बोधन दिया गया। आपने विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परम्परा के बारे में बताया यह एक ऐसी ज्ञान प्रणाली है जो पीढ़ी दर पीढ़ी मौखिक रूप से या ग्रंथों के माध्यम से संचारित होती रही है। यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसमें वेद, पुराण, उपनिषद, दर्शन शास्त्र, आयुर्वेद, ज्योतिष, गणित, खगोल, विज्ञान, वास्तु शास्त्र, संगीत, नृत्य, चित्रकला आदि विभिन्न विषयों का समावेश है। मुख्य अतिथि विनोद करमचंदानी के द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संस्था का प्राचार्य डॉ. वास्तोष्पति शास्त्री एवं मुख्य अतिथि विनोद करमचंदानी का कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुशीला आर्य के द्वारा तुलसी के पौधे देकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुशीला आर्य ने देते हुए कहाकि प्राचीन ज्ञान विज्ञान की गौरवमयी परम्परा समस्त जगत को अलोकित करने वाली है। संस्था प्राचार्य के द्वारा भी भारतीय ज्ञान परम्परा पर उद्बोधन दिया गया। जिले के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाषण, निबंध, पोस्टर में भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित बहुत ही सुन्दर पोस्टरो का बनाए गए ।
एकल नृत्य, समूह नृत्य के साथ विद्यार्थियों ने एकल गान एवं समूह गान में बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती दी गई। एकल गान एवं समूह गान के निर्णायक प्रो. प्रशांत शौचे एवं प्रो. तल्लीन त्रिवेदी, संगीत महाविद्यालय के प्राध्यापक रचना सक्सेना थे।
संभाग स्तर पर चयन होने पर संस्था प्राचार्य डॉ. वास्तोष्पति शास्त्री एवं मुख्य अतिथि विनोद करमचंदानी, कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुशीला आर्य एवं डॉ. आकाश ताहिर के द्वारा विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय, रतलाम की डॉ. स्नेहा पंडित एवं डॉ. वर्षा विनचुनकर उपस्थित रही ।
जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक गतिविधि (विद्या) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संभाग स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभागी होंगे जिले से सभी विद्याओं में संभाग स्तर पर चयन हुआ है। यह बहुत ही हर्ष का विषय है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 23-12-2024 से 30-12-2024 तक आयोजित होगी ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ, आकाश ताहिर ने किया तथा अंत में आभार डॉ. सुशीला आर्य ने माना। कार्यक्रम में बडी संख्या में छात्र एवं दल प्रबंधक उपस्थित थे ।