पीआईयू ने 1 वर्ष में 11524 लाख रुपया के 15 निर्माण कार्यों को जनहित में पूर्ण किया

रतलाम 17 दिसम्बर 2024। रतलाम जिले में लोक निर्माण विभाग की कार्यक्रम क्रियान्वयन इकाई द्वारा 1 वर्ष में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अधौसंरचनात्मक विकास के निर्माण कार्यों द्वारा विकास के नए आयाम को स्पर्श किया गया है। विभाग द्वारा 1 वर्ष में 11 हजार 524 लाख रुपए लागत के 15 निर्माण कार्यों को पूर्ण किया गया है जिससे जिले की जनता लाभान्वित हो रही है।
कार्यपालन यंत्री श्री सचिन हरित ने बताया कि उनके विभाग अंतर्गत वर्तमान में जिले में 7 सीएम राइस स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है जो शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे। विगत 1 वर्ष में विभाग द्वारा बिरमावल में 573.81 लाख रुपए लागत के 6 बिस्तर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किया गया है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में 50 लाख रुपए लागत से पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना का निर्माण किया गया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 12 बिस्तरीय हाइब्रिड, आईसीयू, एचडीयू, पीडियाट्रिक केयर यूनिट इकाई का निर्माण 681 लाख रुपए की लागत से किया गया है।
जिले के नामली में 914.82 लाख लागत से शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार जिले में बड़ोदिया, डुमाहेड़ा, लालाखेड़ा तथा नयापुरा ग्रामों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया गया है प्रत्येक की लागत 28.26 लाख रुपए है। रतलाम में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का निर्माण 640.27 लाख रुपए के लागत से किया गया है। जिले के ढोढर तथा कालूखेड़ा में उपतहसील कार्यालय भवनो का निर्माण किया है प्रत्येक की लागत 124 लाख रुपए है। जिले के आलोट में 289.44 लाख रुपए लागत से आईटीआई भवन का निर्माण, ग्राम रानीसिंग में 571.23 लाख रुपया लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन का निर्माण, ग्राम रत्तागिरी में 425.83 लाख रुपए लागत से बालक छात्रावास भवन निर्माण किया गया है।
विभाग द्वारा जावरा में 37 करोड़ 53 लाख, आलोट में 35 करोड़ 11 लाख, पिपलोदा में 37 करोड़ 73 लाख, सैलाना में 29 करोड़ 16 लाख तथा 30 करोड़ 60 लाख बिरमावल में 34 करोड़ 65 लाख तथा रतलाम में 44 करोड़ 92 लाख रुपए लागत से सीएम राइस स्कूल भवनो का निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *