नगर निगम के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

राजस्व वृद्धि हेतु निगम से संबंधित करो की शत-प्रतिशत वसूली करें-महापौर प्रहलाद पटेल

रतलाम 17 दिसम्बर। नगर निगम के राजस्व में वृद्धि हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर निगम से संबंधित करो की शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने सर्वप्रथम संपत्तिकर विभाग के कर वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बकाया वसूली हेतु सूचना-पत्र जारी किया जाये साथ ही बड़े बकायादारों से सख्ती से संपत्तिकर वसूली किया जाये। कर वसूली के लक्ष्य को मार्च 2025 तक पूर्ण करने हेतु दलों का गठन कर संपत्तिकर वसूल किया जाये।
दुकान व गुमटी किराया वसूली की समीक्षा के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि दुकान किराया शत-प्रतिशत वसूली हेतु दलों का गठन कर सख्ती से किराया वसूल किया जाये तथा बड़ी राशि के बकायादारों की दुकान सील करने की कार्यवाही की जाये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने जलकर की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 50 अवैध नल कनेक्शनों को वैद्य करने की कार्यवाही की जाये तथा जो अवैध नल कनेक्शनधारी अपना नल कनेक्शन वैध नहीं कराता है तो तत्काल नल कनेक्शन विच्छेद किया जाये साथ नही नवीन पेयजल पाईप लाईन से कनेक्शन के दौरान जलकर डायरी जांचने व बकाया राशि जमा करने पर ही नल का कनेक्शन किया जाये।
शहर के विभिन्न चौराहों, सड़कों एवं मार्गो पर स्ट्री लाईट सेन्ट्रल लाईट, हायमास्ट आदि के पोलो पर टी.वी. केबल व व इन्टरनेट केबल का जंजाल फैला रहता है जिससे शहर की सुन्दरता प्रभावित होने के साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इन्हे हटाने 7 दिवस में हटाने हेतु जाहिर सूचना जारी किये जाने के निर्देश महापौर प्रहलाद पटेल ने बैठक में दिये।
नगर निगम की विभिन्न योजनाओं के तहत भवन/भूखण्ड की लीज वृद्धि हेतु स्थल निरीक्षण हेतु प्रकरण इंजीनियर के पास ना भेजते हुए विभाग के कर्मचारी भवन/भूखण्ड का जियो टेग फोटो लेकर प्रकरण के साथ लगाये जाने के निर्देश महापौर प्रहलाद पटेल ने दिये ताकि लीज वृद्धि की प्रक्रिया सरल हो सकें।
आयोजित बैठक में राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी, उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया, कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, सहायक यंत्री सुहास पंडित, राजस्व अधिकारी कैलाशचन्द्र कर्मा, निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *