कचरा एवं गंदगी करने पर महू रोड वाईन शॉप संचालक पर 5000 का जुर्माना
रतलाम 17 दिसम्बर। रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल नगर के किसी भी क्षेत्र मे जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है जिसके तहत 17 दिसम्बर मंगलवार को हरमाला रोड, सायर चबुतरा, स्टेशन रोड, मनोहर होटल गली फ्रीगंज, महू रोड आदि की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि सफाई के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नही की जायेगी। महू रोड स्थित वाईन शॉप संचालक द्वारा दुकान के बाहर कचरा एवं गंदगी करने पर 5000 रूपये का जुर्माना करवाकर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने हरमाला रोड के पुनः निरीक्षण के दौरान फल विक्रेताओं द्वारा दुकान के बाहर किये गये अतिक्रमण को हटवाया तथा दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी की वे अपनी दुकान के अंदर ही व्यवसाय करना सुनिश्चित् करें दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें अन्यथा सामान जब्त कर जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।
स्टेशन रोड के निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर कचरा डालने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने दुकानदार से झाडू लगवाकर सफाई करवाई व कचरा डस्टबीन में डलवाया। इसके अलावा उन्होने निर्देशित किया कि नालियों पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर सफाई करवाई जाये।
महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा मनोहर होटल गली, फ्रीगंज आदि की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वार्ड प्रभारी रवि चैनाल द्वारा दूरभाष से सूचना देने पर भी कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये।
रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।
निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य रामुभाई डाबी, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।