पेंशनर्स ने ली प्रतिज्ञा – पेंशन के मौलिक अधिकार को सुरक्षित एवं संरक्षित रखेंगे

पेंशनर्स ने ली प्रतिज्ञा – पेंशन के मौलिक अधिकार को सुरक्षित एवं संरक्षित रखेंगे, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ने उत्साह एवं उमंग से मनाया पेंशनर्स डे

रतलाम । मध्य प्रदेश सरकार जबरन मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन की धारा 49 (6 )2000 साढ़े चार लाख पेंशनरों पर थोपकर आर्थिक शोषण कर रही है। चुनाव पूर्व बड़े-बड़े नेता वादे करते हैं पर सत्ता में आने के बाद सब भूल जाते हैं यह बात प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश भोपाल की महामंत्री सुभाष चंद्र शर्मा ने पेंशनर्स दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 50 जिलों में एकमात्र प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन वट वृक्ष की शाखों की तरह विस्तृत फैला हुआ है। हमें जो आज उपलब्धि मिल रही है। वह इसी महासंगठन के संघर्ष के कारण ही प्राप्त हो रही है। इसलिए हर पेंशनर को प्रोग्रेसिव पेंशनर संगठन से जुड़े रहना आवश्यक है।
प्रारंभ में अतिथियों महामंत्री सुभाष शर्मा महिला पेंशनर प्रकोष्ठ खंडवा अध्यक्ष उमा उपाध्याय, संयुक्त श्रम संगठन समिति रतलाम अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, आत्माराम सोनेर उपाध्यक्ष खंडवा,प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन,रतलाम अध्यक्ष कीर्ति कुमार शर्मा, महिला प्रकोष्ठ रतलाम संयोजक गीता राठौर, लोकेंद्र सिंह डोडिया सचिन तहसील पिपलोदा, दिनेश चंद्र जोशी अध्यक्ष बाजना, टी आर डोडियार अध्यक्ष सैलाना, बाबूलाल परमार अध्यक्ष रावटी, कालूराम परमार अध्यक्ष आलोट द्वारा मां सरस्वती सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात प्रधान न्यायाधीश व्हाय वी चंद्रचूड़, सेवानिवृत कर्मचारी योद्धा डी एस नाकरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। चंद्रकला व्यास ने सरस्वती वंदना तथा आशा श्रीवास्तव ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष कीर्ति कुमार शर्मा ने प्रधान न्यायाधीश वाय वी चंद्रचूड़ एवं डी एस प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन नाकरा के महति ऐतिहासिक निर्णय कार्यों को दोहराते हुए वर्तमान सरकार द्वारा न्यायिक निर्णयो की अवहेलना का उल्लेख किया। संगठन के आह्वान पर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। पेंशनर्स में संगठनिक चेतना होना अति आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि अश्विनी शर्मा ने संबोधन में कहा कि सरकार मजदूरों कर्मचारियों पेंशनरों के दो तरफा व्यवहार करती है। सरकार कर्मचारी पेंशनर्स को विरोधी नीति अपनाती है। हमें भी अपने हक को मांगों के लिए समय-समय पर आंदोलन व संघर्ष करते रहना चाहिए इस तरह से आंदोलन करते रहेंगे तो सरकार का ध्यान आकर्षित होगा। महिला पेंशनर्स प्रकोष्ठ खंडवा अध्यक्ष उमा उपाध्याय ने महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अब जब भी पेंशनर्स के मुद्दों को लेकर आंदोलन होगा तो समस्त महिला शक्ति कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ संघर्ष में भाग लेंगी। रतलाम के महिला प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एकता मंच को देखकर मैं प्रफुल्लित हूं। ऐसा संगठन हर जिले में होना चाहिए। महिला ही समाज की धुरी है। फैमिली पेंशनर्स महिलाओं से संपर्क कर संगठन से जोड़े और बंद मुट्ठी को और मजबूत करें। सम्मेलन को लोकेंद्र सिंह डोडिया, दिनेश जोशी, गीता राठौर, बाबूलाल परमार, आत्माराम सोनेर ने भी संबोधित करते हुए पेंशनर्स संगठन की एकता पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन रतलाम के नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों (महिला प्रकोष्ठ) का शपथ ग्रहण अतिथियों द्वारा करवाया गया ।सम्मेलन का संचालन संगठन सचिव दुर्गेश सुरोलिया एवं सचिव आशा श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा आभार डॉक्टर उषा व्यास ने माना। सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर्स उपस्थिति थे।सम्मेलन का समापन जोरदार गगनभेदी नारे गूंजते हुए राष्ट्रगान के साथ संपन्न किया गया। उक्त जानकारी अध्यक्ष कीर्ति कुमार शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *