लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रतलाम 18 दिसंबर । लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा काजीपुरा जमातखाने पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सेवा दी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पर्यावरण एमजेएफ लायन यासमीन शेरानी के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर काजीपुरा जमातखाना पर रखा गया । जिसमे 162 महिला, पुरुष एवं बच्चों का हेल्थ चेकअप कर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स आदि की जांच कर गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी हेतु वेन से हॉस्पिटल ले जाकर ले जाकर 15 महिलाओं की सोनोग्राफी की जांच निशुल्क कराई गई, 10 मरीजों के एक्सरे करवाए, 47 प्रकार की दवाइयां निशुल्क दी गई। शंकुश हॉस्पिटल जो की एक प्रसिद्ध मल्टी स्पेशलिस्ट एवं कैंसर केयर हॉस्पिटल है वहां के मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ डॉक्टर दिशा चौहान डॉ रईस खान ने नर्सिंग स्टाफ निर्मला पंवार, सोनम शर्मा तथा स्टाफ सुरेश मनवार द्वारा मरीजों की जांच की गई।
इस अवसर पर लायंस क्लब समर्पण झोन चेयरपर्सन लायन मूवीना गौरी, अध्यक्ष अनीता झालीवाल, सचिव लायन सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया, एमजेएफ लायन यास्मीन शेरानी, एमजेएफ लायन डॉक्टर सुलोचना शर्मा, डीसी लायन एहतेशाम अंसारी तथा शंकुश हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *