रतलाम 18 दिसम्बर 2024। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 19 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 19 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के बरखेडाखुर्द ग्राम पंचायत भवन, पिपल्यापीथा ग्राम पंचायत भवन तथा कोठडी ताल ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत जावरा में बहादुरपुर जागीर ग्राम पंचायत भवन, आक्याबेनी ग्राम पंचायत भवन, लुहारी ग्राम पंचायत भवन, भूतेडा ग्राम पंचायत भवन, लालाखेडा ग्राम पंचायत भवन, गुर्जर बर्डिया ग्राम पंचायत भवन, निम्बोदिया ग्राम पंचायत शामिल हैं।
इसी तरह जनपद पंचायत पिपलौदा में नौलखा ग्राम पंचायत भवन तथा पंचेवा ग्राम पंचायत भवन, बाजना में भूरीघाटी ग्राम पंचायत भवन तथा गढीगमना ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में पंचेड ग्राम पंचायत भवन, नायन ग्राम पंचायत भवन तथा पिपलौदी ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।