रतलाम 18 दिसम्बर 2024। आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रशासन गाँव की ओर थीम को लेकर सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो 19 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 24 दिसम्बर तक चलेगा। इसके तहत गाँव और शहर में एक साथ शिविर और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस सप्ताह के सुव्यवस्थित, प्रभावी और परिणाममूलक आयोजन के संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा-निर्देश भी दिए। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रतलाम से कलेक्टर श्री राजेश बाथम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सुशासन सप्ताह का प्रभावी और परिणाममूलक आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जन-सेवा ही सुशासन है। जन- शिकायतों की अधिकतम संख्या को निपटाने के लिए सरकार की पहल है। सुशासन सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक संख्या में जन-शिकायतों एवं सेवा प्रदाय आवेदनों का निराकरण करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निवारण करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को पहुँचाया जाए। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है। सप्ताह के दौरान जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों को साझा करते हुए शिविर लगाए जाए और इनमें आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए। सप्ताह में जनता की सभी शिकायतों के निराकरण पर तेजी से काम होगा।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बताया कि सुशासन सप्ताह के लिए जिले में व्यापक तैयारियां की गई है। जिले में ग्राम पंचायतों और वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में अधिक से अधिक नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न सेवाएं समय-सीमा में उपलब्ध कराई जाएंगी और शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुँचाने के प्रयास होंगे। सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मैदानी भ्रमण कर आमजन तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वे आम नागरिकों की समस्याओं को भी निराकृत करेंगे। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।