समस्या निराकरण और सुविधाओं का लाभ देने के लिए ढाई हजार से अधिक आवेदन स्वीकृत
रतलाम 19 दिसम्बर 2024। रतलाम जिले में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। अभियान में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में नागरिक समस्याओं के निराकरण और शासकीय सुविधाओं योजनाओं का लाभ देने के लिए गुरुवार तक 207 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। शिविरों में 2889 नागरिकों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है, अभियान 26 जनवरी तक चलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार जिले में विगत 11 दिसंबर से जनकल्याण अभियान जारी है। इस अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी वार्डों में निर्धारित तिथियां में शिविर लगाए जा रहे हैं, अब तक 207 शिविर लगाए जा चुके हैं। शिविरों में गुरुवार तक प्राप्त आवेदनों में से 2889 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। अपात्र होने के कारण 38 आवेदन अस्वीकृत किए गए है, शेष आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। जनकल्याण अभियान में आम जनता से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं का लाभ नागरिकों तक सीधा पहुंचा जा रहा है।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारीगण इस अभियान को गंभीरता के साथ क्रियान्वित करें, यह शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को अभियान का लाभ मिले, क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। अभियान के तहत सीएम हेल्पलाइन में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।