रतलाम 19 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 19 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 20 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के बामनखेडी ग्राम पंचायत भवन, शीशाखेडी ग्राम पंचायत भवन तथा मुंज ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सैलाना में भामट ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत जावरा लसुडिया जंगली, हिंगोरिया धांधु ग्राम पंचायत भवन, नीमन ग्राम पंचायत भवन, उपलई ग्राम पंचायत भवन, राजाखेडी ग्राम पंचायत भवन, गडगडिया ग्राम पंचायत भवन, रेवास ग्राम पंचायत, केरवासा ग्राम पंचायत भवन, सादाखेडी ग्राम पंचायत भवन, पाताखेडी ग्राम पंचायत भवन, सरसी ग्राम पंचायत भवन, डोडियाना ग्राम पंचायत भवन, बडावदी ग्राम पंचायत भवन, ललियाना ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं।
इसी तरह जनपद पंचायत पिपलौदा में ग्राम जेठाना पंचायत भवन तथा तालीदाना ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत बाजना में चन्द्रगढ झोली ग्राम पंचायत भवन तथा रायपाडा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में नौगावांकला पंचायत भवन, सालाखेडी ग्राम पंचायत भवन तथा सरवनी जागीर ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।