रतलाम । श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब के दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सुवर्ण दीक्षा महोत्सव को महतम महोत्सव के रूप में मनाएगा उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि यह महोत्सव अखिल भारतीय संघ पूरे भारतवर्ष में मनाने जा रहा है जो 22 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर 9 फरवरी 2025 तक बनेगा कार्यक्रम की शुरुआत 1008 एकासन दिवस के रूप में की जाएगी जिसमें संघ में स्वाध्याय सेवा देने वाले स्वाध्यायियों वीर परिवार व महतम महोत्सव के प्रतिभागियों का सम्मान भी किया जाएगा इस अवसर पर संघ अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड़ मंत्री अशोक पिरोदिया ने रतलाम के समस्त धर्म आराधको से निवेदन किया है कि एकासन कर इस दिवस को त्याग तपस्या के रूप में महतम शिखर पर पहुंचाए इस अवसर पर संघ के अतिरिक्त रतलाम के विभिन्न जैन संघों के पदाधिकारी कार्यकारिणी भी उपस्थित होंगे यह कार्यक्रम हनुमान रुंडी पर 22 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे आयोजित होने वाला है कार्यक्रम के पूर्व शासन दीपक श्री हेमंत मुनि जी महाराज साहब आदि ठाणा के प्रवचन का लाभ भी प्राप्त 8:30 से 9:30 बजे तक समता भवन पर मिलेगा उनके पश्चात अगले 50 दिनों में नवकार महामंत्र जाप धार्मिक प्रतियोगिताएं त्याग तपस्या धार्मिक परीक्षाएं आदि कई धार्मिक गतिविधियां संचालित कर इसे ग्रैंड समर्पण दिवस के रूप से मनाया जाएगा।