इंदौर (राजेश जैन दद्दू) । दिगंबर जैन नवग्रह अतिशय क्षेत्र ग्रेटर बाबा परिसर में मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज ससंघ और अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज का मंगल मिलन हुआ। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज और नवग्रह अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष नरेन्द्र शकुंतला वेद सहित समाजजन के समझ द्वय मुनि का भव्य मिलन हुआ । मिलन देखकर समाज जन हर्षित हुए और नमोस्तु शासन जयवंत हो का जय घोष करते हुए चले उसके बाद द्वय मुनि एयरपोर्ट चौराहे से बैंड बाजों के साथ नवग्रह अतिशय क्षेत्र पहुंचे यहां पर बड़ी संख्या में समाजजन और वेद परिवार ने मुनि श्री के पाद प्रक्षालन एवं आरती की मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज ससंघ ने अतिशय कारी भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किए पश्चात द्वय मुनि ने सभा को संबोधित भी किया । मुनि प्रमाण सागर ने कहा कि जब साधु से साधु का मिलन होता है तो बड़ी प्रसन्नता होती है और मुनि पूज्य सागरजी ने आत्मीय प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि संतो के दर्शन होते ही भक्तों का हृदय कमल खिल जाता है। लंबे इंतजार के बाद नवग्रह क्षेत्र मुनि संघ का आगमन हुआ है। मुनि पूज्य सागर जी से भी आज मिलन का सुयोग्य बन पाया है । मुनिश्री की खबर आई पर संयोग नहीं बना पर आज बन गया। मुनि पूज्य सागर ने कहा कि पुण्य से संतो से मिलने का अवसर मिलता है । मुनि प्रमाण सागर महाराज बड़े भैया, पिता के समान है आप का आशीर्वाद मिले कि धर्म प्रभावना हो पाए या नहीं पर मुझसे अप्रभावना नहीं हो। क्योंकि महत्वपूर्ण यह है कि हम से धर्म की अप्रभावन ना हो । इस अवसर पर नकुल पाटोदी, मनीष अजमेरा, सौरभ पाटोदी, अशोक जैन, गिरीश वेद, अनुराग वेद, रेखा जैन, विनोद जैन, प्रदीप पाटोदी, पवन जैन, पवन पाटोदी, गजेन्द्र जैन, प्रदीप बड़जात्या, कमल रावका, महेंद्र निगोतिया, पीकेश टोंग्या, वीरेंद्र बड़जात्या, पवन मोदी, वीरेंद्र जैन पप्पन, अर्पित बडजात्या रितेश कासलीवाल आदि उपस्थित थे ।