बिलपांक पुलिस को मिली सफलता, डोडा चुरा छिलका 81 किलोग्राम एवं अल्टो कार क्रमांक जी.जे.12 सी.जी.4195 कुल किमती 02 लाख 50 हजार रूपये का जप्त

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण किशोरकुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए ।
संक्षिप्त विवरण – आज दिनांक 28.12.2024 को विश्वनीय मुखबीर से सुचना मिली कि सफेद रंग की अल्टो गाडी नं जी0जे0 12 सी0जी0 4195 मे डोडाचुरा के बोरे भरे हुए है जो धराड से बदनारा तरफ जाने वाले है तत्काल दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है । सूचना विश्वसनीय होने से सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम बनाई जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान धराड बदनारा रोड मॉ कवलका ढाबा के पास सफेद रंग की एक अल्टो कार जी0जे012 सी0जी0 4195, धराड साईड से आते हुवे दिखाई दी जिस पर हमराही फोर्स एव पंचान को अर्लट कर गाडी की घेराबंदी कर रूकवाया गाडी मे बेठे ड्राईवर व उसके पास वाली सीट पर बेठे दो लोगो से उनके नाम पता पुछते ड्राईवर द्वारा अपना नाम दिनेश पिता गिरधारीलाल गेहलोत उम्र 40 साल निवासी धराड तथा उसके पास वाली सीट पर बेठे दो लोगो ने अपने नाम परमानंद पिता कालूराम डोडीयार जाति भील उम्र 32 साल निवासी प्रीतमनगर ओर करण पिता राजाराम चौधरी उम्र 20 साल जाति गायरी आजाद चौक धराड बताया जो मुखबीर द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर संदेही होना पाया जाने से एडीपीएस के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुए संदेहीयो के कब्जे वाली अल्टो गाडी नं जी0जे0 12 सी0जी0 4195 की तलाशी लेते गाडी की पिछे वाली सीटो पर पाचॅ प्लास्टीक के बोरे जिसमे चार काले रंग वाले तथा एक पिले रंग का पाये गये जिनका मुह सुतली से बधां हुआ था पंचानो के समक्ष बोरो का मुँह खोलकर देखा तो प्रत्येक बोरो के अन्दर मटमेले भुरे रंग के छिलके भरे हुये थे पाये गये जो संदेहीयो से भी पुछते उसके द्वारा भी मादक पदार्थ डोडा चुरा छीलका होना बताया । पाचो बोरो का वजन करते कुल 81 किलो ग्राम डोडा छीलका किमती 01 लाख रूपये तथा अल्टो गाडी किमती 1,50,000/00 रुपये को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत जप्त कर तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो के विरुध्द थाना बिलपांक पर अपराध क्र. 744/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो से उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका कहा से लाने व किसे देने जाने वाले के बारे मे पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी – (1) दिनेश पिता गिरधारीलाल गेहलोत उम्र 40 साल निवासी धराड (2) परमानंद पिता कालूराम डोडीयार जाति भील उम्र 32 साल निवासी प्रीतमनगर (3) करण पिता राजाराम चौधरी उम्र 20 साल जाति गायरी आजाद चौक धराड।
जप्त मश्रुका:- पॉच बोरो मे भरा डोडा छिलका कुल वजनी 81 किलो ग्राम किमती 01 लाख रूपये तथा अल्टो गाडी किमती 1,50,000/- रुपये कुल किमती 250000/- रुपये ।
महत्वपुर्ण भूमिका – निरी. अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक , प्र.आर. ईश्वरसिह , आर .माखनसिह, आर हेमंत यादव ,आऱ. संजय सोनी ,आर.अमित यादव की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।
सराहनिय भुमिका – उनि सुभाष अग्निहोत्री , उनि सुरेश गोयल , सउनि अरविन्द सिंह भंवरेला , प्र.आऱ. शिवपालसिह , आर. धर्मेन्द्र यादव ,आर. विजय कोगे , आर.चतरसिह , आर.संजय वास्कले ,सैनिक राकेश जाट ,सैनिक कमलेश परमार का सराहनिय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *