जैन दिवाकर विचार मंच महिला शाखा कसरावद ने जरूरतमंदों को वितरित किए ऊनी वस्त्र

कसरावद । ठंड के इस मौसम में जरूरतमद बच्चो को जैन दिवाकर विचार मंच महिला शाखा द्वारा गरम ऊनी वस्त्र वितरित किए। मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष नमीता लूणीया ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्र संत श्री कमलमुनि जी कमलेश की प्रेरणा से गठित जैन दिवाकर विचार मंच महिला शाखा द्वारा समय समय पर मानव सेवा एवं जीव दया के कार्य किए जाते है। इसी तारतम्य में जरूरतमंद बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित कर स्वल्पाहार करवाया।
श्रीमती लूणीया ने बताया कि गुरुदेव का संदेश हे कि धन का सदुपयोग हो, इसलिए साल के आखिरी दिन पार्टी ना कर मानव सेवा का कार्य किया। हमने देखा कि ठंड के इस मौसम में खेतों में मजदूरों के बच्चे बरसाती की झोपडी में रहकर पुराने कपड़ों में खेतों में घूमते रहते हैं। इसलिए हमारी संस्था ने ऊनी कपड़ों के अभाव में खेतों में ठंड से ठिठुरते इन मासूम बच्चो को ऊनी स्वेटर वितरित किए। इसके साथ ही उनको एवं उनके परिवार को स्वल्पाहार करवाया। इस अवसर पर मंच की संगीता मांडोत, चांदनी कवाड़, प्रियंका लूणीया, रेखा नाहर, शीतल लूणीया, आयुषी कवाड़ विधि कवाड़, संजय मांडोत,महावीर कवाड़,सचिन रायली आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *