बड़ी संख्या में उपस्थित हुए समाजजन, तीन दिवसीय “उदय”कार्यक्रम “भावनायोग” का हुआ समापन
इंदौर (राजेश जैन दद्दू ) । “नया वर्ष 2025 नई खुशियाँ और नये संकल्प के साथ आगे बड़े” उपरोक्त उदगार परम पूज्य मुनि श्री प्रमाणसागर महामुनिराज ने गौम्मटगिरी तीर्थ पर भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक एवं तीन दिवसीय युवाओं को दिये जा रहे मौटीवेशन शिविर “भावनायोग” के समापन में व्यक्त किये। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया कि परम पुज्य मुनि श्री ने युवाओं को सम्वोधित करते हुये सभी को “बचपन” में ले गये और कहा कि याद करो उस बचपन में आपसे यदि कोई भी गल्ती हो जाती थी तो आप उन गल्तियों को मां बाप से तथा गुरु जनों से नही छुपाते नहीं थे भोलेपन में सारी की सारी बातें बता दिया करते थे लेकिन अब आप लोग बड़े और समझदार हो गये हो,अपनी बड़ी बड़ी गल्तियों को मां बाप और गुरुजनों से छुपाने लगे हो जब कि तुम जानते हो मां बाप और गुरुजनों को अपनी कमजोरियां बताओगे तो वह आपको सही मार्ग बताऐंगे।उन्होंने लगभग एक घंटे का “भावनायोग” के माध्यम से सभी को 2025 नये वर्ष में नये संकल्पों उत्साह के साथ जीवन जीने के तरीको को बताते हुये सभी को आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर संघसत मुनि श्री निर्वेगसागर जी महाराज एवं मुनि श्री संधान सागर महाराज सहित समस्त छुल्लक गण मंचासीन थे। राजेश जैन दद्दू ने बताया भावनायोग के पश्चात भगवान बाहुबली का महामस्तकाभिषेक प्रारंभ हुआ जिसका प्रथम अभिषेक करने का परम सौभाग्य गुणायतन के शिरोमणि संरक्षक एवं धर्म प्रभावना समिति के महामंत्री हर्ष तृपति जैन परिवार को मिला भीषण सर्दी के बाबजूद बहूत बड़ी संख्या में जैन समाज जन की उपस्थित थी। प्रातः7:30 बजे से “योग” की कक्षा लगी जिसमें स्वास्थ्य सम्वंधित सभी जानकारीयां दी गयी तत्पश्चात एक घंटे का भावनायोग मुनि श्री के मुखारविंद से शुभारंभ हुआ जिसमें युवावर्ग के साथ बड़ी संख्या में इंदौर नगर के नागरिक शामिल हुये।इस अवसर पर इंदौर शहर के “दानवीर” परदुखकातर भरत कुसुम मोदी का नागरिक अभिनंदन किया गया इसमें श्री बाहुबली दि. जैन मंदिर टृस्ट धर्मप्रभावना समिति एवं सकल दि. जैन समाज तथा इंदौर के सभी समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने साल श्रीफल एवं तिलक के साथ सम्मान किया गया।
इस अवसर पर गुणायतन के कार्याध्यक्ष सुभाष जैन, एन सी जैन दिल्ली, धर्मप्रभावना समिति के अध्यक्ष अशोक रानी डोसी, नवीन आनंद गोधा महामंत्री हर्ष तृप्ति जैन, मुकेश पाटोदी गौम्मटगिरीटृस्ट के महामंत्री सौरभ पाटौदी, मुकेश टोंग्या प्रेम सांवरिया प्रीतपाल टोंग्या नकूल पाटोदी दिलीप गोधा एवं समाज के वरिष्ठ आर के जैन रनेका डॉ जैनेन्द्र जैन सुशील पांड्या नरेंद्र वेद कैलाश वेद निर्मल कासलीवाल मनीष अजमेरा संजय पाटोदी पिंकेश टोंग्या कुशलराज जैन अनिल जैन को एवं श्रीमती मुक्ता जैन रानी डोसी अनामिका बाकलीवाल आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल ब्र.अभय भैया ने किया।
ज्ञातव्य रहे श्री सम्मेदशिखर तीर्थ पर गुणायतन द्वारा बनाये जा रहे विशाल तीर्थ के सामने ही भरत मोदी ने विशाल मंदिर एवं आधुनिक धर्मशाला का निर्माण किया है उस मंदिर एवं धर्मशाला का संपूर्ण संचालन, गुणायतन के हाथों सोंप कर स्वं निश्चिंत हो गये।इसी क्रम में लश्करी मंदिर इंदौर का संचालन भी गुणायतन के हाथों सोंप दिया है। गुणायतन कमेटी श्री सम्मेदशिखर तथा धर्मप्रभावना समिति इंदौर,तथा जैन समाज इंदौर ने उनके उदारता पूर्ण निर्णय का सम्मान करते हुये उनका नागरिक अभिनंदन किया।