अग्निवीर भर्ती पब्लिसिटी ड्राईव’ का आयोजन किया गया

रतलाम । भारतीय वायु सेना के अधिकारियों कारपोरल अकीब अमन उल्लाह एवं रोहित द्वारा ‘अग्निवीर भर्ती पब्लिसिटी ड्राईव’ का आयोजन 09 जनवरी को शासकीय आईटीआई, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में किया गया। आईटीआई के 150, कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के 80, वाणिज्य महाविद्यालय के 60 कुल, 290 युवाओं ने ड्राईव में भाग लिया।
इस अवसर पर वायुसेना अग्निवीर में भर्ती के नियमों, आवश्यक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे कहाँ, कब से कब तक कर सकते हैं, किन-किन योग्यताओं कितने बोनस अंक होंगे, कितने स्तर पर परीक्षाएं होंगी, फिटनेस में क्या आवश्यक होगा, प्रतिस्पर्धा किससे होगी, सेवा की अवधि क्या होगी, सेवा के दौरान और बाद में क्या लाभ होंगे आदि की जानकारी दी गई। प्रजेन्टेशन में वायु सेना की गतिविधियों/आधुनिक अस्त्रों की जानकारी दी गई। युवाओं से प्रश्न-उत्तर अधिकरियों द्वारा किये गये सही उत्तर देने वाले युवाओं को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार, ड्राईव नोडल एव एनसीसी अधिकारी श्री जी.एस. राठौर, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ़ उपस्थित रहे। 10 जनवरी को भगतसिंह महाविद्यालय जावरा में एवं 3 बजे शासकीय महाविद्यालय सैलाना में ड्राईव का आयोजन किया गया जिसमे जावरा के 250 तथा सैलाना के 150 युवाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *