रतलाम । बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड स्टाफ ग्रुप रतलाम के तत्वावधान में सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक राजेंद्र कोठारी के सौजन्य से हनुमान ताल उद्यान परिसर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आरामदायक बेंच लोकार्पित की गई। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा रतलाम रिजन के उप क्षेत्रीय प्रमुख आशुतोष कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त साथियों की सेवाभावना देखकर मैं अभिभूत हूं।संगठन के सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए जयंतीलाल जैन ने बताया कि बैंक के मुट्ठीभर सेवानिवृत्त साथियों ने मात्र पचास रुपये की मासिक सेवानिधि एकत्र कर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय को फर्नीचर,वरिष्ठ समाजजन के थके कदमों का आराम देने हेतु बेंच तथा गोशाला में मूक प्राणियों की सेवा भी की है।साथ ही शासन की विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं का लाभ उठाने हेतु सकारात्मक पहल करते हुए समाज के कमजोर वर्ग को जागरूक किया है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक आशिष सोनी, अतुल गुप्ता व सेवानिवृत्त साथी हरिश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं अमृत कलश स्थापना के सहयोगी राजेंद्र कोठारी का सम्मान किया।
आज सम्पन्न ग्रुप की मासिक मीटिंग में हाल ही में सेवानिवृत्त हुए साथी जगदीश पानोला का अभिनंदन किया गया।
आज के कार्यक्रम में ग्रुप सदस्य श्री राजेन्द्र कोठारी, जयंतीलाल जैन, आर पी जाटवा, देवेंद्र पुंगलिया, मनीष पंडित, हरिश यादव,प्रकाश जैन, सुनील अग्रावत, ओंकारलाल चौहान,अशोक कनेरिया, अमरसिंह गेहलोत, पृथ्वीराज सोलंकी, जगदीश पानोला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं सफल संचालन प्रकाश जैन ने किया।