रतलाम । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक स्थानक पर पूज्य गुरुदेव श्री प्रियदर्शन म.सा. का 52वां जन्मदिन तप आराधना और 2-2 सामायिक के साथ बडे ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विजयनगर, जयपुर, गुलाबपुरा, हैदराबाद, सरेडी और देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तजन पधारे एवं गुरुजी को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
रतलाम श्री संघ की और से महेंद्र बोथरा, ललित पटवा, अजय खमेसरा, विनोद बाफना, सुहानी पटवा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। सभा का संचालन गुनवन्त मालवी ने किया। इस अवसर पर संघ रत्न इंदरमल जैन, सुरेश कटारिया, प्रेम कुमार जैन मोगरा, अमृत कटारिया, विजय कटारिया, संजय मेहता, रितेश मूणत, पारस मेहता, पंकज पटवा, आशीष कटारिया, विकास कटारिया, वीरेंद्र कटारिया, मोहित खमेसरा आदि समाजजन बडी संख्या में उपस्थित थे।