स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन द्वारा मनाई जावेगी

जावरा (अभय सुराणा) । स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 25 रविवार को अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन द्वारा मनाई जा रही है । इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसका विषय – जल ओर पर्यावरण रखा गया हैं।
*प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय आने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जावेगे।
साथ ही नगर की प्रतिभावान चित्रकार सुश्री भाविका धारीवाल के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माखनसिंह राणावत एवं अध्यक्षता गोपीचन्द पाटीदार सरपंच गोदींधर्मसी रहेंगे । कार्यक्रम 12.1.25 रविवार को दोपहर 3.00 बजे श्री राम विद्या मन्दिर रामबाग जावरा पर सम्पन्न होगा । उपरोक्त जानकारी अभय कोठारी अध्यक्ष, महेश शर्मा सचिव ,रमेश मनोहरा ,मनोहर सिंह चौहान मधुकर ,भाविका धारीवाल कार्यक्रम संयोजक ने देते कार्यक्रम को सफल बनाने की अपनी की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *