भगवान जब सृष्टि में आते हैं तो सभी ताले स्वयं खुल जाते हैं : शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ

  • गीता भवन पर जारी सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव
  • कथा के पांचवे दिन हुआ केलेण्डर का विमोचन

जावरा( अभय सुराणा) । भगवान जब सृृष्टी में आते हैं, सभी ताले स्वयं ही खुल जाते हैं, भगवान कृष्ण का जन्म भले ही कारागारा में हुआ था, लेकिन वे इस सृष्टी में कैदी बनकर नहीं, बल्कि जेलर बनकर आए थे, इसलिए उनके जन्म लेते ही सभी ताले अपने आप खुल गए।
यह बात श्री गीता भवन ट्रस्ट जावरा द्वारा श्री गीता जयंती महामहोत्सव के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा कथा का रसपान करवाते हुए कथा के पांचवेे दिन गुरुवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानन्दजी तीर्थ ने कहीं। शंकराचार्य जी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का वृतांत सुनाया।

केलेण्डर का विमोचन

कथा के पांचवे दिन ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने अपने पिता पूर्व सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय, अपनी माता और अपने भाई की स्मृति में वर्ष भर के केलेण्डर का विमोचन कर नि:शुल्क वितरण किया। केलेण्डर का विमोचन शंकराचार्य जी के साथ विधायक डॉ पाण्डेय, रश्मि पाण्डेय, डॉ शैलेन्द्र पाण्डेय व पाण्डेय परिवार के सदस्यों के साथ डॉ हमीरसिंह राठौर, अशोक जैन आंटिया के साथ ट्रस्ट पदाधिकारियों ने करवाया। ट्रस्ट सचिव अशोक सेठिया ने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष विधायक द्वारा यह केलेण्डर निकाला गया हैं, जिसे कथा सुनने आए सभी श्रृद्धालुओं को नि:शुल्क वितरित किया गया हैं, कथा के शेष दो दिनों तक केलेण्डर का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

इन्होने लिया पौथी पूजन व आरती का लाभ

सात दिवसीय कथा के पांचवेे दिन पौथी पूजन का लाभ हेमराज हाड़ा, हरिओम शाह, रामदास साधु, श्याम सुंदर शर्मा, केएन कुमावत, अशोक आंटिया, देवेन्द्र शर्मा, शारदा शर्मा ने लिया। शाम को आरती का लाभ ट्रस्ट अध्यक्ष व विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के साथ डॉ हमीरसिंह राठौर, घनश्याम रामनानी, अजीत चत्तर, दिलीप दसेड़ा, सुरेश चोरडिय़ा, मयंक अग्रवाल, अनिल धारीवाल, भेरुलाल पाटीदार, एसबीआई प्रंबंधक संजय शर्मा, डा व्ही केसिंही, अभय कोठारी, सत्यनारायण पांचाल के साथ मंडी व्यापारी संगठन के धीरज सारड़ा, अशोक कोठारी, विनोद दख, भाविप अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने लिया। आरती के बाद भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान समिति के गीता सह-संयोजक कैलाश नारायण विजयवर्गीय, आयोजन समिति सदस्य हरिनारायण अरोड़ा, डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, मोहन पटेल, राजेन्द्र श्रोत्रिय, गायत्रीप्रसाद मंडलोई, प्रकाशचन्द्र खण्डेलवाल के साथ संत सेवा समिति के दशरथ कसानिया, मनोहर पांचाल, जगदीश कुमावत, दिलीप हेमावत, विनोद अग्रवाल, मनोहरसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। संचालन गीता जयंति महोत्सव संयोजक अभिभाषक आई.पी. त्रिवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *