

रतलाम। अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अनिल दसेड़ा जावरा, मंगल नाहर शाजापुर, हार्दिक मेहता रतलाम, प्रदेश मंत्री राजेश रांका, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र दरडा, जिला अध्यक्ष निलेश चौरड़िया, नगर इकाई अध्यक्ष मुकेश पगारिया, सचिव जितेंद्र चोपडा ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया की जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव का जन्म एवम् दीक्षा कल्याणक महोत्सव 22 मार्च शनिवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूरे देश के साथ-साथ अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई द्वारा लगभग 125 इकाइयों में भी समस्त जैन समाज की संस्थाए और सकल जैन समाज के सहयोग से धूम धाम से मनाया जाएगा ।
बड़े ही हर्ष का विषय हे की प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवम् दीक्षा कल्याणक महोत्सव के अवसर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 3 मार्च 2025 को श्री राजेश दत्त माथुर उप सचिव राजस्थान सरकार के हस्ताक्षर से एक परिपत्र जारी हुआ उसमें राजस्थान के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में दिनांक 10 मार्च से 20 मार्च तक भगवान ऋषभदेव के जीवन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना जिसमें निबंध प्रतियोगिता चित्रकाल प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता आदी अन्य कार्यक्रम का आयोजन करना राजस्थान सरकार के उक्त ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुवे अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करती है ।
मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप, शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार से अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गांग, इंदौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा उज्जैन, निलेश सकलेचा इंदौर, राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र बाफना, उज्जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय जैन भैया, उज्जैन प्रदेश संरक्षक पारस सिंघवी आष्टा शौकीन चंडालिया नीमच दिलीप सकलेचा नलखेड़ा अभय जैन बालाघाट प्रदेश परामर्शदाता संतोष मेहता नागदा राकेश जैन पप्पू नीमच मुकेश नाकोड़ा झाबुआ अनिल देसरला आलोट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सपन जैन शाजापुर, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बोहरा खंडवा, प्रकाश गांधी उज्जैन, सुनील पटवा इंदौर, हिम्मत डांगी मंदसौर, भरत चौधरी देवास, विजय मेहता दलौदा, प्रदेश मंत्री रीतेश ख़ाबिया उज्जैन, मेहुल जयराज जैन बुरहानपुर, निलेश सुराणा बड़ावदा, उत्सव जैन सीतामऊ, राहुल रांका आलोट, प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद मेहता जावरा, प्रदेश संगठन मंत्री आशीष चत्तर राजगढ़, इंद्रेश चंडालिया सैलाना, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल नाहर भानपुरा, अरुण बुरड़ महिदपुर सीटी, महेश जैन, मोहन बड़ोदिया, प्रदेश प्रवक्ता राकेश नाहर दसई, शेखर नाहर जावरा, पर्यावरण मंत्री संदीप भंडारी महिदपुर रोड ने निवेदन किया कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार भी देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवम् दीक्षा कल्याणक महोत्सव के अवसर पर दिनांक 15 मार्च से 22 मार्च के बीच में मध्यप्रदेश के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में भगवान ऋषभदेव के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता चित्रकाल प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता आदी कार्यक्रम आयोजन का आदेश जारी करे।
