

रतलाम । दी सुपर क्लास मर्चेंट एसोसिएशन की 10 दिवस बैंकॉक कराबी, फुकेट की यात्रा एसोसिएशन अध्यक्ष जयंतीलाल डांगी, सचिव राजेश भंडारी, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश बरमेचा के नेतृत्व में संपन्न हुई। एसोसिएशन के 50 सदस्यों ने यात्रा का आनंद लिया । सात समुंदर पार ले जाकर शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था शानदार होटल एवं लग्जरी बसों से यात्रा की गई । ऐतिहासिक शानदार और जानदार यात्रा के लिए सभी मेंबर्स ने अध्यक्ष महोदय का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया एवं अंतिम पड़ाव पर के 10 रिसॉर्ट बेटमा में शानदार रिसेप्शन दिया गया । वहां सभी सदस्यों ने अध्यक्ष जयंतीलाल जी डांगी सचिव राजेश भंडारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मुकेश बरमेचा का स्वागत सम्मान किया एवं ऐतिहासिक एवं सफल यात्रा के लिए अध्यक्ष महोदय की खूब-खूब अनुमोदना करते हुए सभी यात्रियों ने अपने विचार व्यक्त किए । यात्रा में सुनील बोथरा, शांतिलाल मूणत, संजय गोधा, अनिल बोहरा, संजय सिसोदिया, राजेश डांगी, अल्पेश लोढ़ा, सुदीप सकलेचा, अभय चाणोदिया, मनीष छाजेड़, अभय मूणत, सृजल चपरोट, अनिल तलेरा, संदीप चोपड़ा, प्रभात जैन आदि के परिवार यात्रा में सम्मिलित हुए । यह जानकारी एसोसिएशन सदस्य अनिल जी वोहरा ने दी ।