गौ माता एवं कन्या पूजन के साथ हुआ कन्या भोज का आयोजन सम्पन्न

रतलाम/रावटी । चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी तिथि 05/04/2025 शनिवार को रावटी समीपस्थ ग्राम पंचायत कोटड़ा स्थित श्री गजानंद गोशाला में भगवान श्री गणेश का ध्यान करते हुए सभी गौ भक्तों एवं समिति सदस्यों और गोशाला संचालक रूपा गरवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवा स्वयं सेवक संघ संगठन के मध्यप्रदेश अध्यक्ष मोतीलाल जैन की उपस्थिति में राधा कृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण कर गौ माता की पूजा आरती की।
साथ ही माता स्वरूप 9 कन्याओं और भैरव स्वरूप 2 नन्हे बालकों का पूजन कर उन्हें भेंट दक्षिणा देकर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया उपस्थि सभी माता बहनों और गौ भक्तों ने गौ माता की आरती कर सभी 3 से 13 साल तक की कन्याओं को भोजन करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *