नवकार धर्म यज्ञ में सभी शामिल हो, नो चार जपो नवकार -अभय सुराणा

जावरा (निप्र) । अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा ने बताया कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) द्वारा 9 अप्रैल 2025 को प्रातः 8:01 से 9:36 तक समग्र विश्व में विश्व शांति हेतु विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर जैनत्व के प्रतीक नवकार महामंत्र के विस्तार के माध्यम से वैश्विक शांतिमय आभामंडल की संरचना संभावित है। 9 अप्रैल को सामूहिक आराधना करने से पूरे वातावरण में आध्यात्मिक तरंगे प्रभावित होगी और आधी व्याधि उपाधि से ग्रस्त जीव मात्र को आनंद शांति सुख समृद्धि का अनुभव होगा राष्ट्र संत श्री कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा पर अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच अपने-अपने शहर व गांव में सामूहिक रूप से स्थानक में मंदिर में अपने प्रतिष्ठान पर या अपने घरों पर शामिल होकर इस अवसर का लाभ अवश्य लेवे। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी अवश्य करवाएं । दिवाकर विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल बाफना, राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रकाश मेहता,महामंत्री अभय श्रीमाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मंगला भंडारी, पूर्व अध्यक्ष कल्पना मुथा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष दिलीप जारौली, प्रचार मंत्री निलेश बाफना आदि ने सभी से अनुरोध किया है कि इस धर्म यज्ञ में सभी शामिल हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *