भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस के अवसर पर विशाल रक्त वात्सल्य-दान एवं निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

खाचरौद । भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस के अवसर पर खाचरौद के गुरु भक्त मंडल तथा जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप ’आगम’ के युवा सदस्यों द्वारा स्वामी विवेकानंद रक्त सेवा समिति के सहयोग से नगर में विशाल रक्त वात्सल्य-दान एवं निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें नगर के महिलाओं व पुरुषों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया तथा चिकिसकों से स्वास्थ्य परामर्श लिया।
शिविर में कुल 75 यूनिट रक्तदान हुआ जो खाचरौद नगर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सभी रक्तदाताओं का संस्था की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में रतलाम मेडिकल कॉलेज के रक्त विभाग प्रमुख डॉक्टर नीतेश गुर्जर ने अपनी मेडिकल टीम के साथ पहुंचकर रक्त एकत्रित किया। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर लखन त्रिवेदी उज्जैन ने शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया तथा शासकीय आयुष विभाग की दवाईयां वितरित की। महामृत्युंजय संस्था के महेश शर्मा द्वारा स्वास्थ्यवर्धक आंवले का रस सभी के लिए उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में JSG फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय डायरेक्टर हेमंत जैन, JSG मैत्री संरक्षक चन्द्रप्रकाश चौरड़िया, दिगंबर संघ प्रमुख विजय सेठी, स्थानकवासी संघ सचिव महेंद्र चंडालिया, साधुमार्गीय संघ अध्यक्ष झमकलाल चौरड़िया, वैश्य महासभा जिला प्रमुख जगदीश राठी, रविन्द्र बरखेड़ावाला, गजेंद्र लुणावत, विजय बरडिया, JSG मेन ग्रुप अध्यक्ष जितेंद्र जैन, JSG मैत्री ग्रुप अध्यक्ष राजेंद्र नांदेचा, राजेश छाजेड़, रितेश बुपक्यां, JSSG आगम संस्थापक अध्यक्ष अंशुल दलाल सहित नगर के गणमान्यजन, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा युवा उपस्थित थे। शिविर की व्यवस्था प्रबंधन में प्रतीक बुडावनवाला, सुमित बुपक्या, मोहित जैन MR, ऋषि बुपक्या, राहुल सुराना, आयुष लोढा‌, आयुष बुडावनवाला, अमन बडजात्या, विजेश भटेवरा, बालेश बुपक्या की विशेष मेहनत रही। संचालन वैभव चौहान ने किया। अंत में आयोजक संस्था गुरु भक्त मंडल अध्यक्ष हर्षित चौरड़िया एडवोकेट एवं जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप आगम के अध्यक्ष श्रेयांस सुराना ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी रक्तदाताओं, गणमान्यजनों, प्रशासन तथा संस्था सदस्यों कार्यकर्ताओं के प्रयासों के लिए आभार माना।