थाना जावरा शहर जिला रतलाम पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली बडी सफलता

अवैध मादक पदार्थ 55 ग्राम MD (किमती 5 लाख 50 हजार रुपये )के साथ 01 युवक गिरफ्तार

रतलाम । जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था । इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो , थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के मागर्दशन मे उनि.रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक- 11.04.2024 को सीताराम बाग के सामने जावरा से आरोपी ईब्राहीम पिता ऐशमद खान जाति शैख पठान मुसलमान उम्र 56 साल निवासी वार्ड नम्बर 17 बाडा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ ( राजस्थान ) हाल मुकाम आरामशीन के पास गाँधीनगर भोपाल थाना गांधीनगर जिला भोपाल को अवैध मादक पदार्थ एमडी 55 ग्राम किमती 5 लाख 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 128/2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी का पीआर प्राप्त कर आरोपी से एमडी के स्त्रोत संबंध मे पुछताछ जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी- ईब्राहीम पिता ऐशमद खान जाति शैख पठान मुसलमान उम्र 56 साल निवासी वार्ड नम्बर 17 बाडा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ ( राजस्थान ) हाल मुकाम आरामशीन के पास गाँधीनगर भोपाल थाना गांधीनगर जिला भोपाल

जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ एमडी 55 ग्राम किमती 5 लाख 50 हजार रुपये

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी ,सउनि मुकेश सोनगरा , प्रआर मृदंग सातपुते , कार्य.प्र.आर जाकिऱ खान, कार्य प्रआर चंदरसिह, आरक्षक शैलेन्द्रसिह ,आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक सुरेन्द्र सिह, आरक्षक यशवन्त जाट, आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक अभय चौहान, आरक्षक रवि कुमार ,आरक्षक जीवन विश्वकर्मा ,आरक्षक दीपक यादव ,आरक्षक नारायणसिह, आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रणजीतसिह , आरक्षक चंद्रपालसिह , आरक्षक मोहित, व सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *