
रतलाम 06 अप्रेल। जैन सोशल ग्रुप रतलाम क्लासिक के तत्वावधान में सत्र 2025-27 के नवीन अध्यक्ष अभय मूणत की अध्यक्षता में प्रथम गो सेवा प्रकल्प रामनवमी के पावन अवसर पर ग्राम कनेरी स्थित गोशाला में गोवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाकर सम्पन्न हुआ।
सेवा प्रकल्प प्रमुख सुनील गांधी के सानिध्य में कार्यक्रम के लाभार्थी विनोद मूणत परिवार ने मुख्य अतिथि कांतिलाल चोपड़ा एवं जेएसजी रतलाम क्लासिक के सदस्यों संग गोवंश की सेवा की।
इस अवसर पर पूर्वाध्यक्ष सुनील भटेवरा, राजेश रांका,प्रकाश मूणत, सचिवद्वय संजय-संगीता बाफना, भावेश वागरेचा,राजेंद्र सिसोदिया, सुभाष सेठिया,प्रमोद लोढ़ा, राजेंद्र घोटा,आशिष -अनुभा गादिया, बिंदु लोढ़ा भी उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव रितेश जैन ने प्रदान की।