विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के प्रयास रंग लाये


जावरा (अभय सुराणा) । कहा जाता है स्वस्थ तन तो स्वस्थ मन। इसी वाक्य को चरितार्थ करते हुए जावरा में सिविल हॉस्पिटल में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार करते हुए आमजन को स्वस्थ रखने का सफल प्रयास जारी है।एक वर्ष में यहां एक लाख मरीजो का उपचार किया गया। उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के प्रयासों से सिविल हॉस्पिटल जावरा का स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर कायाकल्प हो रहा है। नई मेटरनिटी विंग एवं बच्चों के एन आर सी तथा एन बी एस यू वार्ड,न्यूओपीडी ब्लॉक के साथ साथ डायलिसिस सेंटर, डिजिटल एक्सरे, आधुनिक लेब सेंटर, दो ऑक्सीजन प्लांट की सुविधाएं रोगियों को निरन्तर मिल रही है ।साथ पुराने सिविल हॉस्पिटल जावरा के भवन तथा वार्डो का भी पुरी तरह से विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने कायाकल्प करवा कर आम जनता को सुविधा उपलब्ध कराई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन में एवं सिविल हॉस्पिटल जावरा प्रभारी डॉ दीपक पालड़िया के निर्देशन में सिविल हॉस्पिटल जावरा की ओपीडी में एक अप्रैल 24 से 31 मार्च 25 तक 106415 रोगियों ने उपचार करवाया है। साथ ही 13079 रोगियों को भर्ती रहने के दौरान भोजन, दवाईयां,परिवहन की सुविधा निःशुल्क मिली है।सिविल हॉस्पिटल जावरा की अत्याधुनिक लेब में 193671 रोगियों की निःशुल्क जांच की गई है ।वर्तमान में लेब सेंटर पर 134 प्रकार की जांच की जा रही है।विधायक निधि से प्रदत डिजिटल एक्सरे मशीन से 12303 एक्सरे किया गया तथा 2283 किडनी पेशेंट की डायलिसिस की गई है। 1008 रोगियों की निःशुल्क ई सी जी की गई है ।विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के प्रयासों से मिली नई मेटरनिटी विंग में 3802 डिलेवरी संपादित की गई, जिसमें से 420 डिलेवरी वाली महिलाओं के सिजेरियन ऑपरेशन निःशुल्क किए गए,9044 गर्भवती महिलाओं की जांच कर उपचार किया गया ।साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 1137 नसबंदी ऑपरेशन डॉ दीपक पालड़िया, डॉ अतुल मंडवारिया द्वारा कीये गये।महिला व बाल चिकित्सालय जावरा ही नही वरन आसपास क्षेत्र के लिए वरदान सिद्ध हुआ है।यहां न्यू एन आर सी वार्ड में 337 बच्चों को एवं एन बी एस यू वार्ड में 556 नवजात शिशुओं को भर्ती कर डॉ घनश्याम पाटीदार ने उनका उपचार किया। इसके अलावा पूरे वर्ष में 1622 लोगों को डॉग बाइट इंजेक्शन लगाए गए। एन सी डी कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ विजय पाटीदार ने 9427 लोगों को ब्लड प्रेशर की जांच कर तथा 1348 लोगो को शुगर की दवाइयां दी गई। जावरा ब्लाक के प्रभारी सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के प्रयासों से सिविल हॉस्पिटल में आलोट, ताल,पिपलौदा,खाचरोद,नामली, एवं जावरा तहसील के लोगों को सारी स्वास्थ्य सुविधाएं सिविल हॉस्पिटल जावरा में मिलने से अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ रहा है तथा आयुष्मान योजना का लाभ भी मरीजों को निरन्तर मिल रहा है।सिविल हॉस्पिटल जावरा में हड्डी रोग से संबंधित जटिल सर्जरी भी डॉ अजय सिंह राठौर द्वारा की जा रही है।इन स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से जावरा विधानसभा क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्र के आमजन भी लाभ ले रहे है।