180 देशों में एक साथ मना विश्व नवकार महामंत्र दिवस

जीतो चैप्टर रतलाम के ऐतिहासिकआयोजन में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप सहित हजारों लोग हुए शामिल

रतलाम। विश्व नवकार महामंत्र दिवस 180 देशों में एक साथ मनाया गया। रतलाम में छोटू भाई की बगीची में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि जीतो एपेक्स फाउण्डर डायरेक्टर, रतलाम जीतो चैप्टर संस्थापक एवं कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय सहित हजारों धर्मावलंबी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा नवकार महामंत्र का जाप किया गया।
विश्व नवकार महामंत्र दिवस आयोजन समिति के कनवेनर मुकेश जैन ने बताया कि जीतो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी भी जुड़े। इसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर भी प्रसारित किया गया। विश्व नवकार मंत्र दिवस का यह कार्यक्रम पूरे विश्व में एक साथ मनाया गया। 180 देशों के हर शहर, गांव, कस्बे में सुबह 8 बजे से 9 बजकर 36 मिनट तक एक साथ कार्यक्रम चला। रतलाम के लगभग सभी जैन स्कूलों में भी जीतो के द्वारा नवकार महामंत्र जाप कराए जाने की व्यवस्था की गई थी। जीतो की लेडीज विंग द्वारा आयोजन से एक दिन पूर्व 8 अप्रैल को प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई थी जिसके पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।
जीतो चैप्टर रतलाम द्वारा आयोजित इस आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी। इसमें सहभागिता के लिए पंजीयन लिंक और बार कोड भी जारी किए गए थे, जिनके माध्यम से हजारों लोगों ने पंजीयन कराकर इसमें सहभागिता की। आयोजन समिति की ओर से को-कनवेनर संस्था के निर्मल लुनिया, महेंद्र बोथरा, अशोक बरमेचा, जयंत जैन, अशोक भाणावत, इंदरमल जैन, प्रीतेश गादिया, राजकमल जैन आदि ने उक्त कार्यक्रम में पधारे समस्त लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *