
रतलाम। अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच, नई दिल्ली के मोतीलाल बाफना, अभय श्रीमाल रिगंनोद, अभय सुराणा जावरा ने सरकार से मांग की विगत दिवस नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कलछागांव के पास हनुमान मंदिर में रुके तीन जैन मुनियों पर लाठी-डंडों से हमला किया है वह एक दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक घटना है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। जिसमे एक बाल अपचारी भी बताया जा रहा है। अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच, नई दिल्ली ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि उक्त जघन्य कृत्य में लिप्त आरोपीयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावे।