

रतलाम, 14 अप्रैल । युग प्रधान,शासन प्रभावक,श्रमण संघ के मूर्धन्य सूत्रधार,महाराष्ट्र विभूषण,भक्त वत्सल पूज्य गुरुदेव मालव केसरी 1008 श्री सोभाग्यमल जी म.सा. की 115वी दीक्षा जयन्ती 16 अप्रैल 2025 बुधवार को तप -त्याग के साथ मनेगी| इस अवसर पर सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ में मालव भूषण प.रत्न श्री महेंद्र मुनि जी म.सा. एवं मधुर व्याख्यानी उप प्रवर्तक श्री प्रमोद मुनि जी म.सा. के पावन सानिध्य में सुबह जाप और श्री सौभाग्य चालीसा का पाठ होगा| इसके बाद गुणानुवाद सभा होगी।
मालव केसरी 1008 श्री सोभाग्यमल जी म.सा. की 115वी दीक्षा जयन्ती पर रतलाम के अलावा प्रदेश और देश के विभिन्न स्थानों के गुरू भक्त श्री सौभाग्य तीर्थ पहुंचकर मालव केसरी गुरूदेव के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का परिचय देंगे। श्री सौभाग्य तीर्थ अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी, संचिव हर्शेन्दु भरगट, पूर्वाध्यक्ष प्रकाश मूणत, सुरेन्द्र गादिया, आजाद मेहता,धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष रंगलाल चौरडिया, मंत्री मितेष गादिया, सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनीष मण्डलेचा, मंत्री महेन्द्र गंग, श्री सौभाग्य जैन महिला मंडल अध्यक्ष कांताबेन चौरडिया, मंत्री कुसुम पितलिया, श्री सौभाग्य अणु बहुमंडल की अध्यक्ष मोना बोरदिया, मंत्री सीमा मूणत, श्री सौभाग्य प्रकाश मंडल के अध्यक्ष हर्ष मूणत, मंत्री केतन गांधी, बालक-बालिका मंडल तथा कार्यक्रम संयोजक रखब चत्तर संदीप चौरडिया, निलेश मेहता, राजेश बोरदिया ने गुरू भक्तों से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आव्हान् किया है।