101 वर्षीतप आराधकों का श्रीसंघ श्री केसरिया जी तीर्थ के लिए हुआ रवाना

लाभार्थी दसेड़ा परिवार ने निभाई प्रेरणादायी भूमिका, जावरा से रवाना हुआ तपस्वियों का संघ

जावरा (निप्र) । समकीत ग्रुप के तत्वाधान में जावरा में वर्षीतप आराधना अपने पूर्णता की ओर अग्रसर है। श्री केसरिया जी तीर्थ के दर्शनार्थ 101 वर्षीतप आराधकों का भव्य श्रीसंघ जावरा से मंगल भावना के साथ रवाना हुआ। यह तीर्थयात्रा जावरा जैन समाज के लिए गौरव का विषय है, जिसमें तप और तीर्थ का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
इस आयोजन के मुख्य लाभार्थी विजयकुमार अनिलकुमार अर्पितकुमार अंशुलकुमार दसेड़ा परिवार रहे, जिनकी भावना और सहयोग से यह आयोजन संभव हुआ। विजयकुमार दसेड़ा ने बताया की कई वर्षों से श्री केसरिया जी के दर्शन की मेरी हार्दिक भावना थी। दादा आदिनाथ की कृपा से आज वह भावना पूर्ण हुई। मेरा मन अत्यंत प्रफुल्लित है और रोम-रोम आनंदित हो रहा है।”
यह श्रीसंघ केसरिया जी सहित आसपास के अन्य तीर्थों की भी वंदना करेगा। तप, त्याग और तीर्थ के इस समन्वय से वर्षितप आराधकों को एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी। श्रीसंघ की विदाई के समय समाजजन, तपस्वीजन और आराधक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और मंगलाचरण एवं शुभकामनाओं के साथ संघ को विदा किया।
ज्ञात हो कि इस वर्षीतप आराधना की पूर्णाहुति 30 अप्रैल को है। ऐसे आयोजनों से समाज में भक्ति, श्रद्धा और तप की भावना को बल मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *