जैन दिवाकर नवयुवक मंडल द्वारा दिवाकर तपस्वियों का बहुमान कार्यक्रम संपन्न

एक शाम दिवाकर गुरु के नाम का हुआ आयोजन

रतलाम । श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल द्वारा दिवाकर तपस्वियों के बहुमान का कार्यक्रम नीमचौक जैन स्थानक पर संपन्न हुआ । इस अवसर पर एक शाम दिवाकर जी के गुणगान का आयोजन भी हुआ ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष आशीष कटारिया, महामंत्री वीरेंद्र कटारिया, कोषाध्यक्ष अरिहंत बोराना ने बताया की श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ नीमचोक के वर्षितप तपस्वियों का बहुमान कार्यक्रम दिवाकर प्रभु भक्ति के साथ संपन्न हुआ, जिसमें गायक सुमित कुदाल, अशोक लालवानी ने अपनी सुमधुर गायकी से सभी का मनमोह लिया । ऐसा आयोजन बहुत समय बाद श्री संघ मे हुआ है ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ गौरव महेन्द्र बोथरा ने खूब-खूब अनुमोदना करते हुआ नवयुवक मंडल की सराहना की ।
कार्यक्रम के संयोजक शुभम भंडारी, मोहित खीमेसरा ने बताया की संघ के तपश्वी रत्न विनोद बाफना, राजेश बरबोटा, पंकज बरबोटा, हार्दिक झामर, श्रीमती मंजू  चाणोदिया, श्रीमती सुनीता ओहरा, श्रीमती पुष्पा पूंगलिया, श्रीमती मंजू पूंगलिया, श्रीमती किरण बोथरा, श्रीमती निर्मला बोराना, श्रीमती अनिता बोराना, श्रीमती मंगला धोका, श्रीमती इंदु कटारिया, श्रीमती कल्पना गांधी, श्रीमती सीमा खीमेसरा, श्रीमती राखि ओरा, श्रीमती रेखा खीमेसरा, श्रीमती हर्षा बरबोटा, श्रीमती पद्मा बरबोटा, श्रीमती दीप्ती झामर, श्रीमती स्वाति मेहता, कु टिशा पटवा, कु. मुस्कान भटेवरा, कु. चहेती काठेड़, कु तनिया मेहता, एकशना वर्षितप आराधक राजमल चतर , श्रीमती शांताबाइ मालवी का नवयुवक मंडल की ओर से शाल माला ओर स्मृति चिन्ह से बहुमान किया गया ।
इस अवसर पर श्री संघ अध्यक्ष अजय खिमेसरा, महामंत्री विनोद कटारिया, संघ रत्न इन्दरमल जैन, महेन्द्र बोथरा, महेन्द्र चाणोदिया, सुरेश कटारिया, अमृत कटारिया, जयंतीलाल डांगी, विनोद बाफना, रवि बोथरा, प्रो मनोहर जैन, विप्लव जैन, गौरव मूणत, प्रितेश गादिया आदि प्रमुख जन, महिला मंडल,बहु मंडल नवयुवक मंडल, बालक बालिका मंडल के सभी साथीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन आशीष कटारिया ने किया, आभार विरेन्द्र कटारिया ने माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *