

कन्या शिक्षा परिसर में समर कैंप गतिविधियां प्रारंभ
रतलाम । जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में 10 दिवसीय समर कैंप सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है । 30 अप्रैल तक चलने वाले इस समर कैंप के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
विश्व पृथ्वी दिवस पर गतिविधियों के तहत मानव श्रृंखला बनाई गई और पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी रचनात्मकता को बचाना ही पृथ्वी को बचाना है । हमारे भीतर जब मानवीय गुण मौजूद रहेंगे तो हम पृथ्वी को कोई क्षति नहीं पहुंचने देंगे ।
इस अवसर पर संस्था के बोटैनिकल गार्डन में बालिकाओं ने श्रृंखला बनाई तथा पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया ।
सात समूह गतिविधियों से जुड़ रही छात्राएं
संस्था में आयोजित शिविर के दौरान बालिकाओं को प्रतिदिन योग एवं ज्ञान का अभ्यास शिक्षक श्री आर.सी. पंड्या द्वारा करवाया जा रहा है । संस्था के सभी सदस्यों द्वारा विभाग द्वारा निर्धारित सात समूह गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए कला, कौशल एवं रचनात्मक विकास संबंधित गतिविधियां थिएटर एवं अभिव्यक्ति , पब्लिक स्पीकिंग , स्टोरी टेलिंग , लोक शिल्प निर्माण , मार्केटिंग और ब्रांडिंग , वित्तीय साक्षरता, लोक कथाएं एवं लोक कलाएं, पारंपरिक नृत्य , क्षेत्रीय संगीत , हस्तकला , फोटोग्राफी , ड्राइंग , पेंटिंग, रोल प्ले , प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग , पारंपरिक एवं स्थानीय खेल ,स्टार्टअप आईडियाज , गिग इकोनामी, डिजाइन थिंकिंग , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , टेक्नोलॉजी से जुड़ी गतिविधियां आयोजित हो रही हैं।
पोषण के महत्व को समझा
संस्था में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई । इसके अंतर्गत बालिकाओं ने पोषण को बढ़ावा देने संबंधित चित्र तथा मॉडल बनाए एवं कविताओं तथा स्लोगन के माध्यम से पोषण वृद्धि पर जोर दिया । इस दौरान संस्था परिवार के सदस्य पंकज मुकाती ,सोनल लोहाना, आकांक्षा गौड़ , रुक्मणी राठौर , वंदना कुंवर ,निलेश जैन , चंदन सिंह कच्छावा , मनीषा खराड़ी, उषा राठौर , रश्मि शर्मा , प्रेमलता उईके , गीता चौधरी , मनोज शर्मा , सीमा कनेरिया , सरिता मईड़ा , सविता डोडियार , संतोष डोडियार , सोनू गुर्जर , रामनिवास राठौर , ब्रजलता शर्मा , श्वेता पंवार , अदिति अकोदिया , रानी पाटीदार एवं समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।