योग संस्थानों द्वारा समाजसेवी दिनेश वाघेला का सम्मान


रतलाम । धर्म धरा रतलाम माँ कालिका माता के परम भक्त गौसेवक दिनेश वाघेला का श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया की स्मृति में “माधव रत्न” श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया द्वारा सम्मान किया गया अपनी सभ्यता संस्कृति योग आयुर्वेद की ओर हर भारतीय चले इस उद्देश्य से दिनेश वाघेला द्वारा नगर वासियों की और से श्रीमंत का प्रकृतिमय गिलोय अमृत बेल हरित माला पहनाकर विशिष्ट सम्मान किया गया।
रतलाम नगर के योग संस्थाओं अन्य संगठनों द्वारा समाजसेवी दिनेश वाघेला का शाल श्रीफल साफा पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया एंव योग समाज प्रमुखों ने अपने विचार व्यक्त कर हर वर्ग युवा भावी पीढ़ी प्रेरणास्रोत स्वरूप वाघेला जी के पदचिन्हों पर चल श्रेष्ठ समाज के अनुयायी बनें सुरक्षित संरक्षित औषधीय पेड़ पौधें रोपण करें उपहार स्वरूप भेंट करें।
वाघेला गौसेवा जीवदया समिति के सहयोगी बाबूलाल सिसोदिया, योगगुरु रामबाबू यादव, पतंजलि जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, नित्येन्द्र आचार्य, रामचंद्र भाटी, राजकुमार पंजाबी, कैलाश सोमानी, श्याम सुंदर उपाध्याय, अशोक तिवारी, राजेन्द्र पुरोहित, प्रमोद बिंदल, सुभाष चौहान, रितेश परिहार, निलेश वाघेला, राजेश चांदवानी, राहुल वाघेला, विनोद बैरागी, महिला योग मंडल में श्रीमती श्यामा वाघेला,शकुन्तला सिसोदिया, आशा भट्ट, रेखा राठौड़, अन्तिम बाला बिंदल, इन्दरा शर्मा, सरोज सोनी, संगीता जैन, रानी चौहान, शाहिन मेडम, श्रीमती विमलेश वर्मा अन्य योग साधक उपस्थित रहें।