श्रीमद् भागवत कथा की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियां पूर्ण, 24 अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी

रतलाम । श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट रतलाम द्वारा पं. श्री रामचन्द्र जी  डोंगरे महाराज की प्रतिमा अनावरण एवं पूज्य गुरूदेव श्री उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दिनांक 24 अप्रैल से 30 अप्रैल त्रिवेणी तट स्थल पर किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 24 अप्रैल को एक भव्य शोभायात्रा श्री गोपाल जी का बड़ा मंदिर माणक चौक से निकाली जाएगी । साथ ही श्रीमद् भागवत पोथी यात्रा निकाली जाएगी। इस सम्बंध में आज त्रिवेणी तट स्थित मंदिर पर श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें विभिन्न समिति का गठन कर दायित्व सौंपे गए। श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा गोपाल जी का बड़ा मंदिर से प्रारम्भ होकर त्रिवेणी तट कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी । इस बीच शोभायात्रा का विभिन्न संस्थाओं श्री गोपाल मंदिर ट्रस्ट घांस बाजार, गुजराती दर्जी समाज चौमुखी पुल, उत्तम ज्वैलर्स, जे.के. ज्वैलर्स, आदर्श व्यायाम शाला, चांदनी चौक युवा मंच,  सर्राफा एसोसिएशन, हनुमान भक्त मंडल, मदन सोनी मित्र मंडल, जगदीश पहलवान मित्र मंडल आदि द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
आयोजित बैठक में डॉ. राजेन्द्र शर्मा, अनिल झालानी, नवनीत सोनी, ओमप्रकाश सोनी, सत्यनारायण पालीवाल, विशाल शर्मा एमआईसी सदस्य, मनोज शर्मा, झमक भरगट, हरिश सुरोलिया, जय झालानी, दिनेश दवे, नरेन्द्र जोशी, विष्णु पोरवाल, निलेश सोनी, योगेश सोनी, कपूर सोनी, कैलाश सोनी, चेतन शर्मा, सतीश राठौड़, बसंत पंड्या, आशा शर्मा, राखी व्यास, नीना निरजंनी, रत्ना पाल, हेमा निरंजनी एवं गुरु भक्त मंडल के सदस्यगण उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *