रतलाम । श्री राजपूत नवयुवक मण्डल, न्यास एवं महिला मण्डल द्वारा राजपूत धर्मशाला भवन के विस्तार में चल रहे नवनिमार्ण कार्य के लिए इन्दौर से पधारे पत्रकार एवं समाजसेवी बहादुरसिंह गेहलोत व उनकी पुत्री रेखा गहलोत ने समाज के पदाधिकारीयों को 2 लाख रूपये की अनुदान धनराशी भेंट की। पदाधिकारीयों द्वारा समाजसेवी श्री गेहलोत का साफा बांधकर शाल, श्रीफल, पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में समाजसेवी श्री गेहलात ने कहा कि धर्मशाला भवन भव्य बने और इसका निर्माण कार्य अतिशीघ्र पुरा इसी कामनाओं के साथ आगे भी समाज के लिए अपना योगदान देता रहुंगा।
अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत न्यास अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गोयल, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर, भंवरसिंह पंवार, महेन्द्रसिंह चौहान, शंभूसिंह सिसोदिया, महेन्द्रसिंह राठौर, किशौरसिंह चौहान, मनोहरसिंह चौहान, चैनसिंह सांकला, हिम्मतसिंह पंवार, डाडमसिंह राठौर, भारतसिंह सोलंकी, देवीसिंह राठौर, सुरेशसिंह चावड़ा, कविता देवड़ा, उषा पंवार, मंजुला गेहलोत, कृष्णा तंवर, वसुमति सिंह आदि द्वारा किया गया।