रतलाम आचार्यश्री महाश्रमण जी का भीलवाड़ा में चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश 18 जुलाई को भीलवाडा प्रवेश करेंगे। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम् आचार्य श्री महाश्रमण जी का मर्यादा महोत्सव के पश्चात रायपुर (छत्तीसगढ़) से 22 फ़रवरी 2021 को विहार होगा। आचार्य श्री का नागपुर, इन्दौर, रतलाम, चित्तौड़गढ़ होते हुए 18 जुलाई 2021 को भीलवाड़ा में चतुर्मास के लिये प्रवेश होगा।
प्रस्तावित यात्रा मार्ग की घोषणानुसार पूज्यप्रवर 21 से 26 मार्च 2021 तक नागपुर सीटी में प्रवास करेंगे तथा इस दौरान 26 मार्च 2021 को नागपुर स्थित राष्टीय स्वयं सेवक संघ के राष्टीय मुख्यालय में पधारेंगे। अक्षय तृतीया पर पूज्य प्रवर का 13 से 22 मई 2021 तक इन्दौर प्रवास रहेगा तथा इस दौरान पूज्य प्रवर का जन्मोत्सव व पट्टोत्सव का कार्यक्रम भी श्रद्धापूर्वक आयोजित या जायेगा।
इसके पश्यात 26 से 28 मई को उज्जैन, 11 से 13 जून को पेटलावद और फिर 22 से 24 जून को रतलाम में पधारेंगे| फिर रतलाम से विहार कर निम्बाहेड़ा की और प्रस्थान करेंगे|
चित्तोड़गढ में 12 जुलाई 2021 को राजस्थान प्रवेश पर विशाल एवं भव्य स्वागत समारोह आयोजित होगा । भीलवाड़ा में आचार्य श्री का चतुर्मास कमला एन्क्लेव के सामने तेरापंथ नगर के पास आदित्य विहार में होगा|
यह जानकारी तेरापंथ सभा रतलाम के अध्यक्ष अशोक दख (मोबाइल – 94251 03999) ने दी|