अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम मे किया गया समीक्षा बैठक का आयोजन

रतलाम । अति. पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन जोन श्री योगेश देशमुख (भा0पु0से0) द्वारा आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । अति. पुलिस महानिदेशक के आगमन पर सलामी दी गई जिसमे उपरांत कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसके उपरांत मीटिंग हाल मे श्रीमान अति0 पुलिस महानिदेशक द्वारा परिचयात्मक बैठक ली गई, मीटिंग मे श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय रतलाम रेंज श्री सुशान्त सक्सेना (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम गौरव तिवारी(भा0पु0से0), अलि0 पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) सुनील पाटीदार व जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।
बैठक मे सभी उपस्थित अधिकारियों का परिचय लिया व उनके अनुभाग/थाना क्षेत्र के संबंध मे भौगोलिक स्थिति, थाना क्षेत्र मे घटित अपराध की पृवृती, क्षेत्र मे आने वाली चुनौती आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की । जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल व होने वाले आयोजन की जानकारी प्राप्त की, जिले मे कंजर समस्या, अवैध शराब की तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी के क्षेत्र, मानव दुर्व्यपार से संबन्धित थाना क्षेत्रो को जानकारी प्राप्त की व अंकुश लगाए जाने हेतु उचित कार्यवाही किया जाने के निर्देश दिये । श्रीमान द्वारा बैठक मे अपने – अपने थाना क्षेत्र मे कानून व्यवस्था की स्थिति को अनुकूल बनाए रखने के संबंध मे सुझाव दिये व क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु, एवं पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा व दुर्व्यवहार न किए जाने के निर्देश दिये ।
श्री मान द्वारा सभी थाना प्रभारियों को शाम 06 से 09 बजे अपने अपने क्षेत्र के मार्केट में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये । एवं थानो के रिकार्ड एवं मालखाने को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये ।
श्री मान द्वारा बैठक के बाद पुलिस लाईन में नव निर्मित पुस्तकालय एवं इण्डियन कैफे हाउस का शुभारंभ किया गया । बाद श्री मान द्वारा पुलिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया ।