मुल्तानपुरा में भू माफियाओं से लगभग तीन करोड़ की शासकीय जमीन को मुक्त कराया

मन्दसौर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वाराभू माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी श्री बिहारी सिंह, तहसीलदार श्री सोनी, नायब तहसीलदार सहित राजस्व एवं पुलिस दल द्वारा द्वारा मुल्तानपुरा में भू माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें मुल्तानपुरा निवासी इजहार गढवी नाम के व्यक्ति ने शासकीय सर्वे क्रमांक 965 की लगभग 1 हेक्टेयर भूमि पर अपना निजी आवास, स्लेट पेंसिल कारखाना बाउंड्री वॉल और बड़े कांप्लेक्स( छोटी बड़ी लगभग 40 अवैध सरंचनाओं) का निर्माण किया था।
जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें भू माफियाओं के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उस जगह की कीमत लगभग 3 करोड रुपए हैं।