रतलाम । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 16,844 मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह राशि रूपये 379 करोड रुपए हितलाभ वनक्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की। रतलाम नगरीय क्षेत्र के 58 हितग्राही लाभान्वित हुए जिसमें से 54 हितग्राहियों को 2-2 लाख व 4 हितग्राहियों को 4-4 लाख की राशि का हितलाभ प्राप्त हुआ।
वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाभ प्रदान कर ’’ आपका संबल-आपकी सरकार’’ के तहत हितग्राहियों से संवाद किया। रतलाम एन आई सी कक्ष में अधिकारी व हितग्राहियो ने मुख्यमंत्री के संवाद को देखा व सुना।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, उपायुक्त नगर निगम श्री विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, श्रम विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।