18 प्लस को 45 प्लस का परिजन न मिले तो उनके लिए सूची भी तैयार की गई

वैक्सीनेशन प्रोत्साहन पहल के तहत बुधवार को तीन स्थानों पर होगा टीकाकरण

रतलाम । रतलाम शहर में टीकाकरण प्रोत्साहन पहल के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को साथ लाकर टीकाकरण कराने पर 18 से 44 वर्ष आयु समूह के व्यक्ति का टीकाकरण बिना प्रि स्लॉट बुकिंग के किया जा सकेगा। 9 जून को टीकाकरण प्रोत्साहन पहल के अंतर्गत टीकाकरण के लिए रतलाम शहर में 3 स्थान निर्धारित है । सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर रतलाम, रंगोली परिसर गीता मंदिर रोड तथा राजपूत बोर्डिंग शास्त्री नगर रतलाम पर कोविशिल्ड का टीकाकरण किया जाएगा ।
यदि 18 प्लस व्यक्ति को 45 प्लस का कोई परिजन नहीं मिल रहा है तो उनके लिए शहर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से करवाए गए सर्वे की सूची भी तैयार की गई है। इसमें वार्डवार एवं आंगनवाड़ी केंद्रवार उन व्यक्तियों की जानकारी है जो 45 वर्ष से अधिक के हैं और जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है। 18 प्लस के व्यक्ति संबंधित वार्ड के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से 45 प्लस के व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें अपने साथ ले जाकर इस पहल के तहत टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं। एसडीएम रतलाम शहर श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि टीकाकरण प्रोत्साहन पहल कार्यक्रम के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को साथ में लाया जा सकता है और 18 से 44 वर्ष आयु समूह के व्यक्ति बिना प्री ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के टीका लगवा सकते हैं ।