जिम्नेशियम आरंभ करने हेतु विधायक एवं जिलाधीश को ज्ञापन दिया

रतलाम । जिला बॉडी बिल्डर एसोसिएशन द्वारा जिले के समस्त बंद पड़े जिम्नेशियम को पुन: आरंभ करने के लिए विधायक चेतन कश्यप के नाम तथा जिलाधीश रतलाम को एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव कुलदीप त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष महेश व्यास के नेतृत्व में जिम संचालकों तथा खिलाडिय़ों ने ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि विगत 3 माह से बंद पड़े जिम्नेशियम संचालकों को काफी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है अधिकांश जिम किराए पर चल रहे हैं लेकिन बंद होने की वजह से किराए का भुगतान नहीं हो पा रहा है वही खिलाडिय़ों एवं नागरिकों को भी व्यायाम न कर पाने की दिशा में काफी निराशा व्याप्त है । अत: एसोसिएशन ने विधायक एवं जिलाधीश से गुहार लगाते हुए आग्रह किया है कि व्यायाम के शौकीन नागरिकों तथा खिलाडिय़ों के हित में जिम खोलकर उन्हें राहत प्रदान की जाए साथ ही जिम संचालकों को भी इससे आर्थिक रूप से मजबूती प्राप्त होगी । ज्ञापन देने के समय सर्वश्री मनीष जोशी, कोच असलम खान, पूर्व मिस्टर एमपी सुनील सोलंकी, अभिमन्यु, वसीम खान, संजय सीरवी, बंटी,कुलदीप पाटवान आदि उपस्थित थे ।