दुकानों में दो माह से बन्द पडे नमकीन व मिठाई को नष्ट कराया जाये

जावरा (अभय सुराणा)। ब्लॉक कांग्रेस जावरा के कार्यवाहक अध्यक्ष अजीजुर रहमान ( गुड्डू पठान) एवं समाजसेवी फिरोज काजी ने रतलाम जिला प्रशासन से मांग की है कि संपूर्ण जिले में लगभग 2 माह तक कोरोना कर्फ्यू एवं लॉकडाउन रहा । लॉकडाउन खुलने की उम्मीद में व्यापारियों ने विभिन्न प्रकार की मिठाई एवं नमकीन का निर्माण कर लिया अब लॉकडाउन समाप्त हो चुका है लेकिन दुकानों में वही पुराना नमकीन एवं मिठाईयां विद्यमान हैं ,ऐसे में रेस्टोरेंट मिठाई की दुकानों को यदि खोला जावे तो प्रशासन इस ओर ध्यान देवें कि खाद्य सामग्री कहीं दूषित ना हो, जो मिठाइयों का स्टॉक पड़ा है ,उसे नष्ट कराने की कार्रवाई करने के उपरांत संबंधित दुकानों पर व्यवसाय प्रारंभ कराया जावे ।
अभी कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है जितनी सतर्कता होगी उतने ही आम जनता सुरक्षित रहेगी आपने नागरिकों से आह्वान किया कि बार-बार हाथ धोएं ,मांस्क का उपयोग और शासन की गाइड लाइन के अनुसार 2 गज के सामाजिक दूरी बनाए रखने का पूरा पालन करें ।